Google Task Mate App se Paise kaise kamaye? | Google Task Mate Kya Hai ?
क्या आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं अगर हां तो आज हम इस लेख में आपको गूगल टास्क मेट से पैसे कैसे कमाए यह बताने वाले हैं तो कृपया करके यह लेख को पूरा पढ़ें।
आपका समय किमती इसीलिए नीचे दिए गए Table Of Content का इस्तेमाल करें।
{tocify} $title={Table of Contents}
गूगल टास्क मेट क्या है ?
गूगल टास्क मात एक ऐसा टूल है जिससे आप घर बैठे online earning कर सकते हैं। यह ऐप से आप छोटे-मोटे टास्क करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं गूगल यह टास्क आपको दो प्रकार के देता है जिसमें पहला वह घर बैठे होते हैं जिसमें आप घर पर बैठकर टास्क जैसे कि किसी भाषा से दूसरी भाषा में अनुवाद करना या फोटो में क्या है यह बताना ऐसे कुछ टास्क होते हैं और दूसरे वह टास्क होते हैं जो पूर्ण करने के लिए आपको बाहर निकलकर उन्हें करना होता है जैसे कि किसी रेस्टोरेंट या दुकान का फोटो लेना इस तरह के टास्क गूगल आपको करने के लिए देता है और उसके बदले में गूगल आपको पैसे देता है।
कौन-कौन गूगल टास्क मेट से पैसे कमा सकता है?
गूगल ट्रांसलेट से पैसे कमाने के लिए आपको किसी शैक्षणिक पात्रता की आवश्यकता नहीं है यह टास्क कोई भी व्यक्ति बढ़िया आराम से कर सकता है।
गूगल टास्क मेट से कमाने के लिए आपको तकनीकी जानकारी होना आवश्यक नहीं है।
यहां एक बहुत ही सरल घर बैठे पैसे कमाने का साधन है।
गूगल टास्क मेट को डाउनलोड कैसे करें
1.गूगल टास्क मेट को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करें टास्क मेट जैसे ही आप गूगल पर गूगल सर टेस्ट मेट सर्च करेंगे आपके सामने पहले यह आप आ जाएगा और आप इसे इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके इंस्टॉल करें।
2.इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें और उसमें अपने ईमेल आईडी से लॉगिन करें
3.अब भाषा का ऑप्शन आ जाएगा इसमें से अपनी भाषा का चयन करें
4.अब आपको रेफरल कोड का ऑप्शन आएगा उसे दर्ज करके कंटिन्यू पर क्लिक करें
5.फिर आपकी स्क्रीन पर कुछ निर्देश दिए जाते हैं इसमें आपको अपनी रूचि के अनुसार कार्यों का चयन करना है
6.इसके बाद गूगल द्वारा दिए गए टास्क को पूरा करना होगा जिससे आपके मोबाइल में पैसे आएंगे
7.गूगल टास्क मेट आपको बैंक अकाउंट की डिटेल पूछेगा उसे भरकर आप अब कमाए हुए धनराशि प्राप्त कर सकते हैं।
Post a Comment