How Can I Make Money Online As a Student Without Investment In Hindi
क्या आप स्टूडेंट है और आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं ? अगर हां तो इस लेख को पूरा पढ़ें। इस लेख में हम आपको 25 घर बैठे ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके बताए ।
आपका समय कीमती है इसीलिए निचे दिए गए Table Of Content का उपयोग अवश्य करे ।
{tocify} $title={Table of Contents}
1. वीडियो एडिटर(Video Editor)
आजकल हर कोई किसी न किसी कारण से वीडियो को बनाता है जैसे विवाह में वीडियो बनाना या advertise करने के लिए वीडियो या फिल्म बनाने के लिए वीडियो का इस्तिमल होता मार्केट में विडियोज बनाने का रूचि है । यही पर एक वीडियो एडिटर की आवश्कता होती है ।
वीडियो एडिटर बनने के लिए आपको Adobe Premiere Pro, Power Directer जैसे software का उपयोग करके वीडियो एडिट करना आना चाहिए । अगर आपको यह सॉफ्टवेयर का उपयोग करना अच्छे से आता है तो आप freelancing करके भी पैसे कमा सकते है ।
Eligibilty - वीडियो editing सॉफ्टवेयर का उपयोग करना ।
Salary - 10 हजार से 7,8 लाख प्रति महीना
2. Blog लिखकर पैसे कमाना
आजकल इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत बढ़ गया है इसी बीच लोग इंटरनेट पर सर्च भी बहुत करते हैं और इन्हीं सर्च का उत्तर जिस वेबसाइट में आपको मिलता है वह वेबसाइट पैसे कमाती है ।
दरअसल उन्हें वेबसाइट को वेबसाइट नहीं ब्लॉक कहा जाता है जो अपने लेख की मदद से लोगों तक भिन्न प्रकार की जानकारी पहुंचाते हैं और इसके बदले उनके ब्लॉक पर दिखने वाले ads से पैसे कमाते हैं।
इसमें सिर्फ आपको लेख लिखना है और गूगल सर्च इंजन के लिए अपनी वेबसाइट को ऑप्टिमाइज करना है । इस कार्य को कोई भी कर सकता है।
Eligibility - बेसिक पढ़ना लिखना आना चाहिए
Salary - 10,000 से 10 लाख तक ।
3.Graphics designer
ग्राफिक डिजाइनिंग से आप पैसे कमा सकते हैं अगर आप चित्र बनाने में रुचि रखते हैं या आप कुछ क्रिएटिव पढ़ने में रुचि रखते हैं तो यह कार्य आपके लिए उचित होगा इसमें आपको क्लाइंट के लिए ग्राफिक्स बनाना होगा।
जैसे-जैसे इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है ठीक उसी तरह कई कंपनी अपना बिजनेस ऑनलाइन लाती है जिसमें उन्हें खुद के चित्र चाहिए होते हैं यानी डिजिटल फोटो यह फोटो बनाने के लिए वह ग्राफिक्स डिजाइनर की मदद देते हैं जिसके बदले उन्हें बहुत पैसा मिलता है।
Eligiblity - कोई उमर नही है यह कोई भी कर सकता है और शैक्षणिक पात्रता भी नहीं है।
Salary - 10 हजार से 10 लाख
Post a Comment